Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक,कुछ मुद्दों पर बनी सहमति तो कई पर अभी भी चर्चा जारी

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक,कुछ मुद्दों पर बनी सहमति तो कई पर अभी भी चर्चा जारी 05-Jan-2022

Description :

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को यानी कल एक अहम बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई बैठक में 10 मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन वह चर्चा पूरी नहीं हो पाई लिहाज़ा ये अब ये चर्चा बुधवार को भी जारी रह सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में चुनावी रैलियों से लेकर रोड शो और चुनाव प्रचार तक के नियम और कड़े करने को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही एक मुद्दा मतदान के दौरान हर एक चुनाव अधिकारी और कर्मचारी का वैक्सीनेटेड होने का भी रहा और इस पर लगभग सहमति भी बन गयी है. 

वहीं आयोग मतदाता के लिए वैक्सीनेटेड होने कि अनिवार्यता लागू करने के पक्ष में भी नहीं है क्योंकि ये हर एक मतदाता के जीवन के अधिकार से जुड़ा हुआ है. चुनाव आयोग मतदाता के उस अधिकार का हनन करने के पक्ष में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में इसके अलावा कई और मुद्दों पर भी चर्चा होनी थी जो अभी बाकी है.

Source : ABPLIVE